दबाव में रहा शेयर बाजार

मुंबई – वैश्विक स्तर से मिले मिश्रिम रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की आशंका में शेयर बाजार गुरुवार को फिर से दबाव में आ गया, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 80 अंक उतर गया, जबकि निफ्टी सपाट बंद होने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.32 अंक गिरकर 36644.42 अंक पर गिरकर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.25 अंक चढ़कर 10847.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 01.5 प्रतिशत चढ़कर 13283.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत चढ़कर 12495.85 अंक पर रहा। बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें तेल एवं गैस 2.47 प्रतिशत, धातु 2.42 प्रतिशत, ऑटो 2.13 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.01 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.13 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.11 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियलटी 1.71 प्रतिशत, बैंकिंग 0.91 प्रतिशत और वित्त 0.99 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 2585 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1451 बढ़त में और 989 गिरावट में रहे, जबकि 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार लाल निशान में जबकि यूरोप के अधिकांश बाजार हरे निशान में खुले। एशियाई बाजार में लगभग हरे निशान में रहे।