दशहरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

रोजाना भरे जाएंगे पानी के सैंपल,  हर सेक्टर में रहेगा स्वास्थ्य विभाग का एक हैल्थ सुपरवाइजर

कुल्लू  –अंतरराष्ट्रीय दशहरे को लेकर इस बार भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभाग की ओर से इस बार स्वच्छता को लेकर खास ध्यान रखा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। दशहरे में इस बार हर सेक्टर में विभाग अपना एक हेल्थ सुपरवाइजर तैनात करेगा, जो कि ढाबों से लेकर रेहड़ी-फड़ी वालों पर पैनी नजर रखेगा। व्यापारियों को भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जाएंगे। इस बार दशहरे में स्टाल लगाने वाले व्यापारी जब स्वास्थ्य विभाग के पास पंजीकरण के लिए जाएंगे तो उन्हें जागरूक किया जाएगा। सीएमओ कुल्लू डाक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार रोजाना पानी के सैंपल भरे जाएंगे। इसके साथ ट्रॉमा सेंटर में दो डाक्टर दशहरे के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी जगह से विभाग इस बार अतिरिक्त डाक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ को भी बुलाएगा। वहीं, रोजाना विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे और खामी पाए जाने पर जुर्माना भी किया जाएगा। सीएमओ कुल्लू ने अपने सभी विभाग के डाक्टरों को दशहरे के दौरान सख्त हिदायत दी है कि कोई भी अवकाश पर नहीं रहेगा। इस बार ही स्वास्थ्य विभाग हर सेक्टर के लिए टीम का भी गठन करेगा, जो कि रोजाना खाने पीने की चीजों को खुले में बेचने वालों पर पैनी नजर रखेगा और इसकी रिपोर्ट सीधे सीएमओ को  करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App