दस दिन में मांगें न मानीं, तो सड़कों पर

By: Sep 1st, 2019 12:20 am

सिहुंता कालेज के छात्रों ने तहसीलदार के माध्यम से शिक्षा मंत्री व डीसी को भेजा ज्ञापन

सिहुंता –डिग्री कालेज सिहंुता के छात्रों ने शनिवार को छात्र हित की मांगों व समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से शिक्षा मंत्री व उपायुक्त को ज्ञापन भेजा।   ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि अगर दस दिनों के भीतर मांगों व समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में न लाई गई, तो सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ज्ञापन की एक प्रति सिहंुता पुलिस चौकी प्रभारी को भी सौंपी गई है। शिक्षा मंत्री व उपायुक्त को प्रेषित ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि सीमित बस सुविधा होने से आवाजाही मंे काफी मुश्किलें पेश आ रही है। हालात यह है कि बसों में जगह न मिलने से उन्हें खड़े होकर स़फर करना पड़ रहा है। उन्हांेने कालेज छात्रों के लिए विशेष बस सुविधा की मांग उठाई है। छात्रों ने सिहुंता डिग्री कालेज भवन का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करवाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कालेज की कक्षाओं का संचालन गर्ल्ज हाई स्कूल परिसर में किया जा रहा है। जहां पुस्तकालय के अलावा पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। छात्रों ने ज्ञापन में सिहंुता कालेज में प्राध्यापकों के पद रिक्त होने से पेश आ रही दिक्कतों का जिक्र भी प्रमुखता से किया है। उन्होंने कालेज में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरने की बात कही है, जिससे पढ़ाई सुचारू तरीके से हो सके। बहरहाल, सिहंुता कालेज के करीब 200 छात्रों ने शनिवार को नायब तहसीलदार के माध्यम से शिक्षा मंत्री व उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर चेताया है कि अगर दस दिनों के भीतर कोई सकारात्मक कदम न उठाए गए,  तो उन्हें मजबूरन आंदोलन की राह अपनाते हुए सड़कों पर उतरना पडे़गा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App