दायकिन ने लांच किया 16400 रुपए का स्प्लिट एसी

By: Sep 19th, 2019 12:06 am

चंडीगढ़ – दायकिन एयर-कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डीएआईपीएल) ने दायकिन की 95वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 16400 रुपए प्लस टैक्स का स्प्लिट एयर कंडीशनर लांच किया है, जिसकी संकल्पना और निर्माण भारत में ही स्वदेशी तकनीक से किया गया है। ऑफर किए गए स्पेशल प्राइस में पाइपिंग किट और इंस्टॉलेशन चार्जेस शामिल नहीं किए गए हैं। इस नए जीटीएल 28 थ्री स्टार नॉन इन्वर्टर एसी की खासियत यह है कि 3.5 एम्पेयर से भी कम बिजली पर चलता है, जो कि आपके घर में  हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव को आपरेट करने पर खर्च होने वाली बिजली से भी कम है, इस नाते यह भारत की हीटिंग, वेंटीलेशन और एयर-कंडीशनिंग इंडस्ट्री में महत्त्वपूर्ण बदलाव लाने की योग्यता रखता है। इन दिनों कार्यालयों और घरों में 100 वर्ग फुट जगह होना बहुत ही आम बात है, इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में लांच किया गया। एमडी और सीईओ, दायकिन इंडिया, मेंबर ऑफ दि बोर्ड तथा रीजनल जनरल मैनेजर, एसी बिजनेस, भारत और पूर्वी अफ्रीका, दायकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केजे जावा ने बताया कि दायकिन में हमारे पास-मेक इन इंडिया प्रोडक्ट के लिए विजन है, जिसे प्रत्येक भारतीय की जरूरतें पूरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अब जबकि एसी आवश्यकता बनते जा रहे हैं, ऐसे में इस प्रोडक्ट और इसकी कीमत में महत्त्वपूर्ण बदलाव लाने की जरूरत थी, ताकि नए वर्ग और एसी मार्केट के अनछुए 93 प्रतिशत हिस्से को सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस एसी के इंडोर यूनिट ऑपरेशंस वॉयरलेस रिमोट का उपयोग करते हुए ध्वनि के स्तरों में लो सेटिंग फैन स्पीड से कमी लाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App