दिल्ली में भारत-अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी शुरू

नई दिल्ली – यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डिवेलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा भारत और अफगानिस्तान की सरकारों के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय भारत अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश प्रदर्शनी मंगलवार को राजधानी में शुरू हो गई। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डिवेलपमेंट ने यहां जारी बयान में कहा कि इसमें अफगानिस्तान के उत्पादक और भारतीय आयातक भाग ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में हाथ से बने कालीन, कढ़ाई, रत्न और आभूषण, फल, सूखे मेवे और मसाले प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें 100 से अधिक अफगान व्यवसायी भाग ले रहे हैं। भारत के एक हजार से अधिक कारोबारियों में इसमें आने का अनुमान है। इसमें देश के कई बड़े सुपर मार्केट कंपनियों के भाग लेने की संभावना है। इस दौरान दोनों देशों के कारोबारियों के बीच सौदे भी होंगे।