‘दिव्य हिमाचल’ ने कुल्लू में लगाया झाडू, साथ चला सारा शहर

By: Sep 5th, 2019 12:03 am

स्वच्छता रैली में 500 स्कूली बच्चों सहित अध्यापकों, समाजसेवियों ने लिया हिस्सा

कुल्लू – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का स्वच्छता अभियान जब कुल्लू शहर पहुंचता तो स्वच्छता का संदेश देने भारी भीड़ उमड़ आई। स्वच्छता रैली में स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोग, अधिकारी-कर्मचारी और कई समाजसेवी पहुंचे। आनी के कोठी गांव से संबंध रखने वाले युवा डाक्टर अविनाश चौहान ने रथ मैदान में सजे मंच पर स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश दिया, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। यहां जान लें कि ढालपुर में शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति और ‘दिव्य हिमाचल’ के संयुक्त तत्वावधान में टीचर्स फेस्ट का आयोजन हो रहा है। बुधवार को परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा के तहत ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के बैनर तले पर्यावरण और स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान रैली के माध्यम से देवभूमि को स्वच्छता बनाने की शपथ दिलाई गई। समाजसेवी एवं एसी सोहन कुल्लू सिटी फुटबाल टीम के मालिक सुभाष शर्मा ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया, जो कि रथ मैदान से शुरू हुई और एसपी-डीसी कार्यालय, क्षेत्रीय अस्पताल, कालेज गेट और सर्कुलर रोड से होते हुए फिर रथ मैदान पहुंची। यहां  मुख्यातिथि ने स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों को सराहा। इस दौरान कुल्लू की शान कोठी आनी से संबंध रखने वाले डा. अविनाश चौहान को टीचर्ज होम कमेटी को सम्मानित किया गया, वहीं सैंज कालेज के युवा सहायक प्रो. सनी ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया।

आज पहुंचेंगे वन मंत्री

टीचर्स फेस्ट की शोभा गुरुवार को वन मंत्री गोविंद ठाकुर बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंच जहां वह अध्यापक, छात्र-छात्राओं के साथ रू-ब-रू होंगे, वहीं अध्यापकों को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अपना अहम योगदान देने के लिए सम्मानित भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App