दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हो प्री-बोर्ड परीक्षा

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

घुमारवीं –कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर इकाई ने पहली प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर के अंतिम सप्ताह तथा दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फरवरी में ही करने की मांग उठाई है। संघ का कहना है कि 30 नवंबर तक पाठ्यक्रम पूरा करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। विज्ञान व साहित्य जैसे विस्तृत पाठ्यक्रमों को पूरा करना विद्यार्थियों के हित में नहीं होगा। इससे उन पर अनावश्यक दबाव बनेगा। यदि पाठ्यक्रम पूरा हो भी जाए, तो उनको दोहराई के लिए भी समय दिया जाना चाहिए। इस आधार पर पहली प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर के अंतिम सप्ताह तथा दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फरवरी में ही होनी चाहिए। स्कूल प्राध्यापक संघ जिला बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, महासचिव जगदीश कौंडल, वरिष्ठ उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, वित्त सचिव देश राज, मुख्य कानूनी सलाहकार देश राज तिवारी, मीडिया टीम प्रमुख पवन शर्मा, डा. रमेश जसवाल, महिला प्रकोष्ठ सलाहकार रेणु संख्यान, सुषमा नड्डा, बलदेव ठाकुर, कमलदेव खजूरिया, प्रशांत मनकोटिया, सीमा पटियाल, सुरेंद्र परमार, राकेश, तरसेम, अनिल, आदित्य, हंसराज, अतुल व राहुल सहित अन्यों ने इस पर सहमति देकर मांग की है। संघ ने शिक्षा बोर्ड से नौंवी से जमा दो तक वर्तमान में चल रहे पंजीकरण के कार्य की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से 15 अक्तूबर तक बढ़ाने की भी मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App