दिसंबर में मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पिछले काफी समय से छात्रों को वाई फाई की सुविधा नहीं दे पा रहा है। ऐसे में छात्रों सहित एचपीयू विश्वविद्यालय कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ एचपीयू छात्रों को ऑनलाइन सुविधा देने की बात करता है। वहीं, दूसरी तरफ एचपीयू में बेहतर नेटवर्किंग के लिए अभी दिसंबर तक इंतजार करना पडे़गा। एचपीयू में जल्द ही प्री नैक का दौरा होने जा रहा है। इस दौरे से पहले एचपीयू को छात्रों को फ्री वाई फाई की सुविधा देनी होगी। इसके लिए एचपीयू पूरी तैयारियों में जुट गया है। एचपीयू में होने वाले अधिकतर कार्य ऑनलाइन प्रक्रि या से किए जाने के फैसले के लिए भी एचपीयू को वाई फाई की आवश्यकता है। गौर हो कि एचपीयू में इस वर्ष से अधिकतर कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया से पूरे किए जा रहे हैं। ऐसे में वाई फाई की सुविधा न होने की वजह से एचपीयू में कई प्रशासनिक कार्यों को करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। बता दें कि मार्च में विश्वविद्यालय में प्री नैक का दौरा जल्द होगा। ऐसे में केंद्र सरकार व बाहर से बड़े-बड़े शिक्षाविद् विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी जांचेंगे। इस दौरे से एचपीयू में क्या खामियां हैं कहां और सुधार की जरूरत है, इसकी जानकारी लेंगे। प्री नैक दौरे से यह साफ हो जाएगा कि एचपीयू को नैक से कितने अंक मिलेंगे। नैक से अच्छे अंक लेने  के लिए वाई फाई का होना भी जरूरी है। यही वजह है कि एचपीयू में वाई फाई के कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। ऐसे में विश्वविद्यालय में हाई क्वालिटी इंटरनेट व सिग्नल की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि एचपीयू में हाई क्वालिटी इंटरनेट व सिग्नल का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं विश्वविद्यालय के परिसर का मोबाइल नेटवर्क सुधारने के कार्य में तेजी आई है। विश्वविद्यालय परिसर में मोबाइल नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। मोबाइल नेटवर्क सुदृढ़ करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में चिन्हित स्थानों पर टावर लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के ऊपर लगाए पोल्स ऑपरेशनल हो गए हैं। इन टावर के चालू होने से एक सीमित दायरे तक विश्वविद्यालय में मोबाइल सिग्नल सुधर गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के समीप और आर्ट्स ब्लॉक के ऊपर भी इस तरह के टावर लगा दिए गए हैं जो कि शीघ्र चालू कर दिए जाएंगे। चिन्हित स्थानों पर लगाए गए सभी टावर के चालू  होने से विश्वविद्यालय परिसर में मोबाइल नेटवर्क मजबूत हो जाएगा। इसके बाद यहां पर कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों के अलावा यहां आने वाले लोगों को मोबाइल सिग्नल की परेशानी नहीं आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App