दीपक फाइनल में, स्वर्णिम पंच से एक कदम दूर

By: Sep 22nd, 2019 12:06 am

नूर सुल्तान – भारत के युवा पहलवान दीपक पूनिया ने यहां जारी वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने इस चैंपियनशिप में पदक भी पक्का कर लिया। उन्होंने शनिवार को ही सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल कर लिया। पूनिया ने 86 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रेसलर स्टीफन रिचमूथ को शानदार अंदाज में 8-2 से मात दी। खिताब के लिए उनका मुकाबला ईरान के ओलंपिक चैंपियन हसन यजदानी से होगा। यदि वह गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन जाएंगे। उनसे पहले दिग्गज सुशील कुमार ने साल 2010 में मॉस्को में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। पूनिया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए। इससे पहले महिला रेस्लर विनेश फोगाट, स्टार बजरंग पूनिया और रवि दहिया अपने-अपने भार वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App