देहरीघाट में चुराह नाटी पर थिरके लोग

By: Sep 21st, 2019 12:28 am

धूमधाम से मनाया ऐतिहासिक शक्ति माता जातर मेला

सलूणी -ऐतिहासिक शक्ति माता देहरीघाट जातर मेला इस वर्ष भी शुक्रवार को बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि के प्रधानाचार्य विजय परमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। जातर मेला कमेटी के अध्यक्ष ओम खन्ना और सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल बैच पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। विजय परमार ने लोगों को जातर मेले की मुबारकबाद दी। इसके बाद जातर मेला मैदान मैं बैरागढ़ की नाटी टीम और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर चुराही नाटी डालकर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। मेले में दूरदराज से पहंुचे लोगों ने शक्ति माता मंदिर में माथा टेककर सुख  समृद्धि की कामना की। दूरदराज से मेला देखने आए हजारों लोगों ने शक्ति माता मंदिर मैं माथा टेका और माता से आशीर्वाद लिया। उन्होंने मेले के दौरान सजी अस्थायी दुकानों पर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर जातर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष जीत सिंह, सचिव प्रेम सिंह, स्टेज संचालक पवन खन्ना तथा सदस्य हंस राज, पवन कुमार, मीर चंद, जीत सिंह, मोहर सिंह व मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App