देहरी कालेज में कक्षाओं का बहिष्कार

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

बीए-बीकॉम का रिजल्ट खराब आने पर छात्रों ने एचपीयू के खिलाफ लगाए नारे

राजा का तालाब -राजकीय महाविद्यालय देहरी में बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष के खराब रिजल्ट के विरोध में सोमवार को प्रभावित सभी छात्रों ने कक्षाओं का पूरी तरह वहिष्कार किया तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र कोई समाधान नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन को अंजाम देने पर विवश होंगे । प्रभावित छात्रों ने बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष के खराब परिणाम पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वे ऐसे विषयों में फेल हुए हैं, जिनके बारे में वे कभी सोच भी नहीं सकते । उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की पेपर मूल्यांकन प्रणाली को ही सवालों के घेरे में लाकर रख दिया है । उन्होंने कहा कि ऐसा कर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है, जिसका छात्र भी डट कर विरोध करेंगे । उधर, देहरी कालेज की एनएसयूआई इकाई ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के हितों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ का विरोध करते हुए निकट भविष्य में उग्र आंदोलन की धमकी दी है । साथ ही छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष के खराब परिणाम को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की, ताकि हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाया जा सके ।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App