दोबारा भेजी खटारा एसी बस, लौटाई

बस मालिक ने रंग-रोगन करवाकर भेज दी थी रूट पर; निगम की जांच में खामियां, जल्द दूर करने के निर्देश

हमीरपुर-हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने वैटलीज की खटारा टाटा एसी डीलक्स बस दोबारा वापस भेज दी है। बस मालिक को बस की मरम्मत सही करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। ऐसे में निगम का रूट पिछले चार हफ्ते से बंद चल रहा है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बता दंे कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने यात्रियों व कंडक्टरों की डिमांड पर वैटलीज पर चल रही खटारा टाटा एसी डीलक्स बस को अगस्त माह में ही रूट से हटा दिया था, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न झेलनी पडे़। बस मालिक को बस की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बस मालिक रंग-रोगन करवाकर ही बस दोबारा हमीरपुर ले आया था। निगम के आलाधिकारियों ने जब बस का औचक निरीक्षण किया, तो बस में कई खामियां पाई गईं। इसके चलते बस को वहीं से वापस भेज दिया गया है। बस मालिक को अब दोबारा सख्त हिदायत दी गई कि बस की सीटों, एसी, छत व बस के इंजन को दुरुस्त किया जाए, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान परेशान न होना पड़े। गौरतलब है कि निगम की खटारा टाटा एसी बस हमीरपुर बस अड्डा से रात साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए वाया भोटा रवाना होती थी। निगम की सभी बसें नौ घंटे में दिल्ली पहुंचती थीं, लेकिन वैटलीज पर चलने वाली खटारा बस यात्रियों को 12 से 13 घंटे में दिल्ली पहुंचाती थी। यही नहीं, सफर के दौरान अगर बारिश लग जाए, तो पूरी की पूरी बस टपकने लगती थी। बस का एसी भी बीच रास्ते में साथ छोड़ देता था। ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान गर्मी से भी जूझना पड़ता था। यात्रियों की कई बार कंडक्टरों से तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली है। यही नहीं, निगम के कंडक्टर भी खटारा बस से खासे परेशान थे। उन्होंने खटारा बस को लेकर तकनीकी प्रबंधक को कई बार शिकायत पत्र भी सौंपे थे, उसके बाद ही निगम ने खटारा बस को रूट से हटा दिया है।