दो और शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

By: Sep 7th, 2019 12:07 am

बीबीएन – हिमाचल में लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो और शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जो फिलवक्त पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस ने इस नटवरलाल गैंग के दो सदस्यों को चंडीगढ़ से धर दबोचा है, जिन्हें आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 सितंबर तक  का पुलिस रिमांड मिला है। बता दें चले कि ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी युवा है और उनकी उम्र महज 20 से 30 साल के बीच है। रातोंरात अमीर बनने और सरकारी व बैंक की जॉब के लिए लोगों के क्रेज देखते हुए इस गिरोह ने ठगी का धंधा शुरू किया और दर्जनों को अपना शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जालसाजी के इस मामले में पुलिस ने  27 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र कांति प्रसाद व 23 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार दोनों निवासी अमनेड जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है।  पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने एक अन्य आरोपी रोहित कायस्था के साथ मिलकर सरकारी नौकरी दिलवाने के यह रैकेट वर्ष 2017 में शुरू किया था और तब से लेकर अब तक 60 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों लूट चुके हैं। पुलिस को अंदेशा है कि सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जिनका जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। दोनों नकद व चेक  के जरिए लाखों ऐंठ चुके हैं। पुलिस इन्हें गिरफ्त में लेने की फिराक में थी, इसी बीच बीते दिनों पुलिस थाना नालागढ़ में सुरेश कुमार पुत्र बालक राम निवासी पंजैहरा ने इन दोनों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर दस लाख हड़पने की शिकायत दर्ज करवा दी। जिस पर पुलिस ने  चंद्रशेखर पुत्र रमेश चंद निवासी गांव महादेव व  गगनदीप को पहले ही दबोच लिया था। इस मामले में पुलिस के हाथ दो और लोग लगे हैं हालांकि मुख्य सरगना रोहित कायस्था फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App