दो साल पहले बनी नालियां उखाड़ी, सीएम से शिकायत

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

संगड़ाह-उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से राजगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी नालियों को विभाग द्वारा जेसीबी से उखाड़े जाने की शिकायत क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को भेजी गई। राजेश कुमार, विरेंद्र सिंह, विक्रम चौहान, अजय कुमार, विनय कुमार व चेतन आदि द्वारा रविवार को इस मामले में सीएम को ई-मेल से लिखित शिकायत भेजी गई। मेल किए जाने से पहले इस बारे सीएम हेल्पलाइन नंबर भी उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाए कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह द्वारा एक ठेकेदार की जेसीबी मशीन से करीब चार किलोमीटर सड़क की नाली उखाड़ी गई। उक्त नालियों के एक हिस्से पर डुंगी गांव के समीप महज दो साल पहले पक्की नाली बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने बनी-बनाई नालियां उखाड़ कर लाखों रुपए के सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर डल्याणू के समीप भी इसी तरह करीब तीन किलोमीटर सड़क की नाली को उखाड़ा जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि दरअसल उक्त नालियां अधिकतर स्थान पर पूरी तरह उखड़ गई थी तथा कुछ स्थानों पर इनकी गहराई कम थी। उन्होंने कहा कि नालियों को बेहतर ढंग से बनाने के लिए डेढ़ फुट गहराई तक खोदा जाना जरूरी था। सहायक अभियंता ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय ठेकेदार सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं तथा उन पर सख्ती के चलते बार-बार गलत शिकायतें करवा रहे हैं। अधिशाषी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि दरअसल नालियां बंद थी जिसके चलते दोबारा खुदाई करवाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App