धनेड़ पेयजल योजना में घुली सेफ्टिक टैंक की गंदगी

आईपीएच विभाग ने रोकी पानी की सप्लाई, टैंकों की करवाई सफाई

धनेड़ –ग्राम पंचायत धनेड़ की उठाऊ पेयजल योजना सेर बलौनी फेस-टू का पानी गंदा हो गया है। किसी ने रातोंरात टनों के हिसाब सेफ्टिक टैंक की गंदगी योजना की गैलरी के समीप उड़ेल दी। पानी के बहाव में सारी गंदगी गैलरी में चली गई। यहां से पेयजल योजना की मशीनरी ने गंदा पानी अपलिफ्ट किया है। स्टोर टैंकों में भी गंदगीयुक्त पानी जमा हो गया। घटना सोमवार रात 12 बजे की बताई जा रही है। सुबह जैसे ही गैलरी में सेफ्टिक टैंक की गंदगी घुली देखी गई तो विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से योजना से अपलिफ्ट किए गए पानी की सप्लाई रोकने के निर्देश जारी कर दिए। वहीं, गैलरी की सफाई करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। यहां पहुंचकर पानी के सैंपल भरे गए हैं। कहा गया है कि जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आती पानी की आपूर्ति न की जाए। मौके पर पहुंंचे आईपीएच विभाग बड़सर के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग, सहायक अभियंता राकेश सोनी, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, इस बारे पुलिस को भी सूचित किया गया। बीएमओ गलोड़ डाक्टर एसके गौतम ने पानी के सैंपल भरे। पेयजल स्कीम में गंदगी घुलने से ग्रामीणों में भारी रोष है। हालांकि संबंधित ग्रामीण व ठेकेदार ने अपनी गलती मान ली व जेबीसी लगाकर गंदगी को हटाया गया है। पूरी पेयजल योजना के टैंको को साफ  करवाया जा रहा है। एक्सईएन आईपीएच बड़सर व बीएमओ गलोड़ ने निर्देश दिए है कि जब तक पानी के सैंपल पास नहीं हो जाते, तब तक पेयजल की सप्लाई न की जाए।

इन गांवों को होती है सप्लाई

धनेड़, लिंगवीं, खठवीं, तलासी कलां, तलासी खुर्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडियाणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला झगडियाणी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला तलासी को यहां से पानी की आपूर्ति की जाती है।