धमकी के बाद छावनी में बदला दियोली

11 करोड़ के घोटाले में लोगों ने दी थी चक्का जाम की चेतावनी, अनहोनी के आशंका के चलते पुलिस ने उठाया कड़ा कदम

गगरेट-कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए ग्यारह करोड़ सत्तर लाख रुपए के घोटाले के बाद सभा सदस्यों द्वारा रविवार को चक्का जाम की दी गई धमकी के चलते रविवार को दियोली गांव छावनी में तबदील हो गया। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने के बाद सभा सदस्यों द्वारा चक्का जाम का कार्यक्रम टाल दिया गया था, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने पूरे इंतजाम कर रखे थे। रविवार को सभा परिसर में सभा के अधिकांश सदस्य मौजूद थे और इस मामले में अपनी अगली रणनीति तैयार करते हुए सभा सदस्यों द्वारा सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री व उपायुक्त को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। कृषि सहकारी सभा दियोली के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभा में हुए इस महा घोटाले के बाद कोई भी कार्रवाई न होने पर सभा सदस्य भड़के हुए थे और इसी के चलते चक्का जाम का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लेने के बाद अब सभा सदस्यों ने पुलिस की अगली कार्रवाई तक चक्का जाम के फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की खून-पसीने की कमाई यूं लुट जाने के चलते लोग मायूस हैं और वे चाहते हैं कि पुलिस व सहकारिता विभाग इस मामले में अपनी कार्रवाई को जल्द पूरा करें।

पुलिस की कार्रवाई तक सब्र रखने का आह्वान

चक्का जाम की स्थिति से निपटने के लिए सभा परिसर पहुंचे पुलिस थाना गगरेट के सह प्रभारी सुशील कुमार ने भी लोगों ने अपील की कि इस मामले में पुलिस को अपनी कार्रवाई करने दी जाए, ताकि शीघ्र किसी परिणाम पर पहुंचा जा सके। चक्का जाम के मद्देनजर तहसीलदार मनीष चौधरी भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने भी सभा सदस्यों को पुलिस व सहकारिता विभाग की कार्रवाई पूरी होने तक सब्र बना कर रखने की अपील की।