धर्मपुर में जरूरतमंदों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

धर्मपुर(सोलन)-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं लक्षित वर्गोंं को सहायता पहुंचाने में सफल रही हैं। डा. सहजल शुक्रवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने इस अवसर पर क्षेत्र की नौ ग्राम पंचायतों हुडंग, कोट, जाबली, कसौली-गढ़खल, चामियां, गांगुड़ी, जगजीतनगर, गनोल तथा बड़ोग के पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में अब तक 9022 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। धर्मपुर विकास खंड में 1763 गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना जहां पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनी है वहीं प्रदेश के पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उन सभी परिवारों की गृहिणियों को रसोई गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा उपलब्ध करवाया जा रहा है जो भारत सरकार की उज्ज्वला योजना में सम्मिलत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जब हिमाचल के सभी परिवारों के पास रसोई गैस की सुविधा होगी तो ऐसा करने वाला हिमाचल, देश का पहला राज्य बन जाएगा।  डा. सहजल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य तथा ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से अवश्य प्राप्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App