धर्मशाला-पच्छाद उपचुनाव 21 अक्तूबर को

By: Sep 22nd, 2019 12:15 am

हिमाचल के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम का ऐलान; 24 को आएंगे नतीजे, कांगड़ा-सिरमौर में आचार संहिता लागू

किशन कपूर-सुरेश कश्यप के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं सीटें

शिमला – हिमाचल प्रदेश की खाली हुई विधानसभा की दोनों सीटों के लिए 21 अक्तूबर को उपचुनाव होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र तथा हरियाणा के साथ हिमाचल सहित कई राज्यों में प्रस्तावित उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। चुनाव आयोग के इस ऐलान के तुरंत बाद हिमाचल के कांगड़ा तथा सिरमौर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। खाद्य मंत्री किशन कपूर और पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण दोनों सीटें खाली हुई थी। लिहाजा केंद्रीय चुनाव आयोग की घोषणा के चलते धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव का 21 अक्तूबर को होगा। भारत के निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी। ऐसे में जिला कांगड़ा के धर्मशाला और जिला सिरमौर के पच्छाद में 21 अक्तूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी। उपचुनाव की तारीख घोषित होते ही जिला कांगड़ा और जिला सिरमौर में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई है। ऐसे में इन दोनों जिलों में आगामी 26 अक्तूबर तक प्रदेश सरकार कोई भी घोषणा नहीं करेगी। उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी, उसके साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन विभाग ने उप चुनाव के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। चुनावी शेड्यूल के मुताबिक नामांकन भरने के लिए आठ दिन का समय रखा गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ 23 से लेकर 30 सितंबर तक नामांकन भर सकेंगे, जबकि तीन अक्तूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय है। राज्य निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 88 और पच्छाद में 113 मतदान केंद्र हैं।.

धर्मशाला में वोटर्स

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82 हजार 62 मतदाता हैं, इनमें 41 हजार 943 पुरुष, 40 हजार 119 महिला, 923 पुरुष सर्विस वोटर्स और 54 महिला सर्विस वोटर्स हैं। इसी तरह से 18 और 19 वर्षीय मतदाता 2108 हैं, जिसमें 1147 पुरुष और 961 महिला मतदाता शामिल हैं।

पच्छाद में मतदाता

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 74 हजार 452 मतदाता हैं, जिसमें 38 हजार 283 पुरुष और 36 हजार 169 महिला हैं। इसमें सामान्य पुरुष 37 हजार 717 और 36 हजार 159 महिला वोटर्स हैं, जबकि सर्विस वोटर्स में 566 पुरुष और 10 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां 18 और 19 वर्षीय मतदाताओं की संख्या 3135 हैं। इसमें 1590 पुरुष और 1535 महिला वोटर्स हैं।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

23 सितंबर : जारी होगी अधिसूचना

30 सितंबर :  नामांकन की अंतिम तिथि

01 अक्तूबर :  नामांकन पत्रों की छंटनी

03 अक्तूबर : नाम वापसी की लास्ट डेट

21 अक्तूबर : मतदान की तारीख

24 अक्तूबर : नतीजों का दिन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App