धर्मशाला पहुंचे मेहमान

By: Sep 10th, 2019 12:07 am

15 को होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए आई दक्षिण अफ्रीकी टीम

धर्मशाला में भारत और दण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को प्रस्तावित टी-20 क्रिकेट मैच की रौनक सोमवार से शुरू हो गई, जब मेहमान अफ्रीकी टीम के खिलाडि़यों ने गगल एयरपोर्ट पर कदम रखे। हवाईअड्डे पर दोपहर बाद स्पाइसजेट के विमान से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का 30 सदस्यीय दल उतरा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पारंपरिक स्वागत के बाद कप्तान क्विंटन डी कॉक समेत सभी खिलाड़ी  और स्टाफ धर्मशाला के लिए रवाना हुआ।  टीम एचपीसीए के दि पैवेलियन होटल रुकी। जानकारी के मुताबिक मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवार से सीरीज के ओपनर मैच की तैयारियों से जुट जाएंगे।साउथ अफ्रीका टीम ने चार्टड प्लेन से दिल्ली एयरपोर्ट से दो बजकर तीस मिनट पर उड़ान भरी करीब एक घंटे का हवाई सफर तय करने के बाद टीम करीब साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमान टीम को होटल पैवेलियन लाया गया, जिसके बाद होटल में भी टीम का स्वागत कर धर्मशाला पधारने पर बधाई दी। जिसके बाद टीम के खिलाडि़यों ने होटल पहुंच कर आराम किया। सायंकाल में मेहमान टीम के खिलाडि़यों ने होटल के बाहर से धर्मशाला के दृश्यों को निहारा और फोटोग्राफी भी की। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस बार अपने परिवार को साथ नहीं लेकर आया है। एचपीसीए में मंगलवार 10 सितंबर से साउथ अफ्रीका टीम अभ्यास के लिए पहुंचेगी। टीम सायंकाल दो से पांच बजे तक अभ्यास करेगी। जिम की सुविधा खिलाडि़यों को होटल व इंडोर प्रैक्टिस एरिया दोनों जगह रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App