धर्मशाला में गद्दी युवा आमने-सामने

By: Sep 30th, 2019 12:28 am

विशाल नेहरिया-विजय इंद्र करण में मुकाबला, चार दशक बाद बदला चेहरा

धर्मशाला -प्रदेश की राजनीति में ऊंचा कद रखने वाले दूसरे प्रमुख सियासी केंद्र धर्मशाला की कमान इस बार युवाओं के हाथ में जाना तय हो गया है। धर्मशाला उपचुनाव में इस बार मुकाबला गद्दी समुदाय के दो युवाओं के बीच होगा। भाजपा व कांग्रेस दोनों बड़े दलों ने जनजातीय वर्ग के युवाओं पर दांव खेला है। भाजपा का पुराना चेहरा भी इसी समुदाय से था, लेकिन कांग्रेस ने पहली बार गद्दी समुदाय पर विश्वास जताया है। ऐसे में दोनों ही युवाओं में मुकाबला रोचक होने की बात कही जा रही है। कांग्रेस ने गद्दी समुदाय से जुड़े युवा नेता विजय इंद्र करण को टिकट दी है, तो भाजपा ने भी गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव विशाल नेहरिया पर दांव खेला है। ऐसे में अब दोनों ही पार्टियों ने जनजातीय वर्ग पर दांव खेला है। कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे समय से गद्दी समुदाय के नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे। पार्टी ने इस बार मौके की नजाकत देखते हुए इस समुदाय की मांग पूरी कर दी है। इस बार भाजपा कार्यकर्ता अन्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन युवा और जातीय समीकरण देखते हुए पार्टी ने भी गद्दी समुदाय पर एक बार फिर भरोसा जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App