धर्मशाला में जुटेंगे 73 कालेजों के खिलाड़ी

By: Sep 20th, 2019 12:06 am

29 से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता, पहली अक्तूबर तक मुकाबले

धर्मशाला – खेल नगरी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में 29 सितंबर से लेकर पहली अक्तूबर तक राज्य स्तरीय 45वीं इंटर कालेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के 73 महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ज्योति कुमार ने बताया कि 29 सितंबर सुबह आठ बजे जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सिंथेटिक मैदान धर्मशाला में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज होगा। इसमें प्रदेश भर के 73 महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। कार्यक्रम संयोजक डा. नरेश मनकोटिया ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सबसे ज्यादा महाविद्यालय भाग ले रहे हैं, जो धर्मशाला कालेज के लिए एक गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खेलकूद  विभाग एंव  युवा खेल कार्यक्रम के डायरेक्टर डा. सुरेंद्र कुमार शर्मा के हाथों से दोपहर दो बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 400, 800 मीटर, 1500 मीटर, पांच हज़ार व 10 हज़ार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। वहीं, ऊंची कूद, तिहरी कूद, पोल वाल्ट, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक व रिले दौड़ प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इसी तरह उक्त प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में भी मुकाबले होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App