धीमी गति से काम करने पर ठेकेदार को जुर्माना

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भलेठ पुल निर्माण में लेटलतीफी पड़ी भारी, पीडब्ल्यूडी ने दस फीसदी भरने के दिए निर्देश

सुजानपुर-लोक निर्माण विभाग ने भलेठ पुल निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर संबंधित ठेकेदार को दस फीसदी जुर्माना भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं, साथ ही निर्माण कार्य अप्रैल, 2020 तक पूरा करने के लिए कहा गया है। समय पर काम पूरा न करने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामला सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक संकटमोचक हनुमान मंदिर के पास बन रहे पुल का है। बताते चलें कि मुख्य मार्ग पर पुंग खड्ड के ऊपर भलेठ पंचायत दाड़ला में पुल निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा लगवाया गया है। यह निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। हैरानी की बात यह है कि विभाग ने पुलिस निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को दो बार कार्य शीघ्र समाप्त करने की एक्सटेंशन दी है। बावजूद इसके ठेकेदार ने कार्य पूरा नहीं किया। ठेकेदार ने अब तीसरी बार कार्य पूरा करने के लिए समयावधि बढ़ाने की एक्सटेंशन मांगी है। विभाग ने अप्रैल, 2020 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं और यह भी कहा है कि जो भी राशि करीब 12 करोड़ रुपए जो इस पुल के निर्माण कार्य पर खर्च हुई है, उसका 10 प्रतिशत जुर्माना ठेकेदार से वसूला जाएगा। यह जुर्माना कार्य में कोताही बरतने व समय पर निर्माण कार्य पूरा न करने की एवज में लिया जाएगा। ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जो समयावधि विभाग द्वारा दी थी उस पर कार्य पूरा नहीं किया। दो बार कार्य पूरा करने के लिए समय बढ़ाने की एक्सटेंशन मांगी गई, विभाग ने दो बार एक्सटेंशन दी, लेकिन उसके बावजूद काम पूरा नहीं हुआ। अब तीसरी बार ठेकेदार ने निर्माण कार्य पूरा करने की एक्सटेंशन विभाग से मांगी थी, जिस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने निर्माण कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि ठेकेदार को दी है। प्रावधान के अनुसार जो जुर्माना बनता है उसे अदा करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App