धूल लगी कार पर दस हजार जुर्माना

By: Sep 11th, 2019 12:06 am

भारत से भी सख्त हैं दुबई में ट्रैफिक नियम, न देने पर नीलामी

भारत में  पहली सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्टट लागू हो चुका है। इसके तहत अब कार, बाइक चलाते वक्त लापरवाही करना लोगों को काफी भारी पड़ रहा है। गलतियों पर अपराध को पांच गुना, तो कुछ मामलों में दस गुना और कई मामलों में तो 30 गुना तक बढ़ा दिया गया है। अब तक कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें गाड़ी की कीमत से ज्यादा लोगों का चालान हो गया है। जहां कई लोग बढ़े जुर्माने पर सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं तमाम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, भारत से इतर अन्य देशों की बात करें तो वहां ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कहीं ज्यादा सजा मिलती है। दुबई में तो गंदी गाड़ी दिखने पर ही जुर्माना पड़ जाता है। भारत में गाड़ी की साफ-सफाई रखना लोगों को बोझिल भरा काम लगता है। तमाम ऐसे लोग हैं, जो गाड़ी की मेनटेनेंस पर ध्यान नहीं देते हैं। इसके उलट दुबई ने एक विचित्र सा नियम बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई भी गंदी गाड़ी दुबई के किसी पब्लिक पार्किंग स्पेस में पाई जाती है, तो उस पर 500 दिरहम यानी नौ से दस हजार रुपए तक का जुर्माना लगता है। दुबई म्युनिसिपलटी का कहना है कि लोग पब्लिक पार्किंग स्पेस में गाड़ी पार्क करके लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं और गाड़ी साफ करने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे में धूल लगी खड़ी गाड़ी बेहद गंदी लगती है और इससे शहर की इमेज खराब होती है। म्युनिसिपलटी के निशाने पर ऐसी गाडि़यां भी होती हैं, जो दिखने में क्षतिग्रस्त और लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी होती हैं। रूल्स को फॉलो न करने वालों की कार पर चेतावनी का स्टीकर लगाया जाता है। इसके साथ ही कार साफ करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया जाता है। अगर गाड़ी का ओनर जुर्माना देने से इनकार करता है, तो उसकी कार को नीलाम कर दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App