धोखाधड़ी मामले पर सुनवाई आज

ऊना -ऊना में शराब ठेकेदार द्वारा सरकार के साथ किए गए धोखाधड़ी मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों के जमानत फैसले को न्यायालय द्वारा सुरक्षित रखा गया है। अब इस मामले की सुनवाई न्यायालय में शनिवार को होगी। आबकारी एवं कराधान विभाग में शराब ठेकेदार द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। इस मामले में फर्जी ई-चालान और जाली एफडीआर का खुलासा हुआ था। इसके चलते आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा भी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस को सौंपी गई थी। इस मामले को लेकर विजिलेंस में दर्ज मुकदमें में तीन आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत दी गई थी। इसके चलते शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई। न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई तथा जमानत पर फैसला शनिवार को सुरक्षित रखा गया है। अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी।उधर, इस बारे में एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी।