नंदलाल शर्मा अब डिप्टी जनरल मैनेजर

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

कुशल प्रबंधन में माहिर देश के सर्वश्रेष्ठ शैफ को पदोन्नति का तोहफा

शिमला –शैफ की दुनिया में चमकते सितारे एजीएम नंदलाल शर्मा को डीजीएम पद का नायाब तोहफा मिला है। दीपावली से ठीक पहले एचपीटीडीसी ने नंदलाल को निगम की नबर टू पॉजिशन पर तैनाती दी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के सबसे कमाऊ होटल होलीडे होम को शिखर पर लाने वाले नंदलाल शर्मा निष्ठावान अधिकारी हैं। इसके चलते एचपीटीडीसी ने अपने होटल होलीडे होम सहित आधा दर्जन अन्य इकाइयों का भी प्रभार सौंपा है। प्रबंधन में माहिर नंदलाल शर्मा की होटल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी पहचान शैफ के रूप में है। अपनी कुकिंग से सबको दिवाना बनाने वाले नंदलाल शर्मा अब तक शैफ कंपीटीशन के सैकड़ों खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इस लोकप्रियता का लाभ एचपीटीडीसी को भी मिल रहा है। विदेशों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी एचपीटीडीसी के इस अधिकारी को विशेष न्यौते आ रहे हैं। सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक बने नंद लाल शर्मा होटल होलिडे होम में तैनात हैं। इस होटल में सरकारी आयोजनों के साथ कमर्शियल एक्टिवीटी भी दूसरी इकाइयों के मुकाबले काफी ज्यादा है। एचपीटीडीसी की अन्य इकाइयों को अपने साथियों के साथ मिलकर पर्यटन निगम के इन अधिकारियों ने ऊंचाईयों तक पहंुचाया है और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करके इन्हें बेहतरीन होटलों की श्रेणी में पहंुचाया है। बहरहाल, शैफ की दुनिया में चमकते सितारे एजीएम नंदलाल शर्मा को डीजीएम पद का नायाब तोहफा मिला है। दीपावली से ठीक पहले एचपीटीडीसी ने नंदलाल को निगम की नबर टू पॉजिशन पर तैनाती दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App