नगर परिषद ने जमा किया 120 किलोग्राम प्लास्टिक

पीडब्ल्यूडी-बरमाणा फैक्टरी में रिसाइकिल के लिए भेजा जाएगा

हमीरपुर –डस्टबिन फ्री होने की पहल कर चुकी हमीरपुर नगर परिषद अब प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में नगर परिषद हमीरपुर ने 120 किलो प्लास्टिक इकट्ठा कर लिया है। इसे जल्द ही पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा। बताते हैं कि जो प्लास्टिक पीडब्ल्यूडी रिजेक्ट करेगा, उसे बरमाणा की सीमेंट फैक्ट्री में रिसाइकल के लिए भेजा जाएगा। नगर परिषद एरिया में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अच्छी बात यह है कि अन्य संस्थाएं भी इस मुहिम में आगे आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है। प्लास्टिक को इकट्ठा करने के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें टाउन हाल हमीरपुर व नगर परिषद रेस्ट हाउस शामिल है, जिनमें लोग प्लास्टिक जमा करवा सकते हैं। नगर परिषद हमीरपुर में 11 सितंबर से पहली अक्तूबर तक लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा गया है। इसमें नगर परिषद के पार्षद, बद्धिजीवी वर्ग सहित कई कर्मचारी वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। यही नहीं, दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर नगर परिषद एरिया में श्रमदान किया जाएगा, जबकि तीन से 27 अक्तूबर तक प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। नगर परिषद ने नप एरिया के सभी लोगों को प्लास्टिक मुक्त अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है। इसके अलावा एनजीओ व विभिन्न संस्थाओं को भी प्लास्टिक मुक्त अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है, ताकि हमीरपुर नप को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया जा सके। यह बताना भी जरूरी है कि इससे पहले भी नगर परिषद हमीरपुर विभिन्न वार्डों से 31 अगस्त को पीडब्ल्यूडी को डेढ़ क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक मुहैया करवा चुका है। हालांकि जो प्लास्टिक खराब था, उसे बरमाणा की सीमेंट फैक्टरी में रिसाइकल के लिए भेजा गया था। नप आगे भी प्लास्टिक को ऐसे ही ठिकाने लगाएगी।