नटवर लाल गैंग ने ठगी के पैसों से बना ली करोड़ों की प्रापर्टी

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

बीबीएन –सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह ने ठगी के पैसों से जहां चंड़ीगढ में करोड़ों का होटल लीज पर ले लिया था, वहीं कई फ्लैट की भी खरीद फरो त कर चुके थे। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इस नटवर लाल गैंग ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपए ऐश परस्ती पर खर्च करने के अलावा एक होटल सहित अन्य प्रापर्टी में इंवेस्ट कर दिए थे। इस गैंग ने चंडीगढ़ के पास होटल पाम हाउस को करीब 30 लाख की सालाना लीज पर लिया था और इस होटल की साज सज्जा पर भी 60-70 लाख रुपए खर्च  भी कर चुके थे, इस होटल को कुछ दिनों में शुरू किया जाना था लेकिन बीबीएन पुलिस ने उससे पहले ही गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। यहां उल्लेखनीय है कि नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना रोहित कायस्था सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया है जो कि फिलवक्त पुलिस व ज्यूडीशियल रिमांड पर है। गुरुवार को पुलिस रोहित कायस्था के चंडीगढ़, कुनिहार व जीरकपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी और दर्जनों फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर बरामद किए । इसके अलावा छापामारी के दौरान चंड़ीगढ़ के पास करोड़ों के होटल को लीज पर लेने व उसकी साज सज्जा पर भारी भरकम-फरोख्त के सुराग मिले। पुलिस ने इन सभी ठिकानों पर दबिश दी है और रिकवरी के लिए होटल मालिक सहित कई प्रापर्टी डीलर्स व बिल्डर से भी पूछताछ की है।  पड़ताल में सामने आया है कि रोहित कायस्था सरकारी नौकरी दिलवाने के इस रैकेट को वर्ष 2017 में शुरू किया था और तब से लेकर अब तक 100 से ज्यादा लोगों से अनुमानित 10 करोड़ तक ठग चुके हैं। रोहित के खिलाफ 2017 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था,उसके खिलाफ कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर सहित पंजाब व हरियाणा में भी जालसाजी के मामले दर्ज हैं।

क्या कहते हैं एसपी बद्दी रोहित मालपानी

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने रोहित कायस्था के कई ठिकानों पर छापामारी कर जाली मुहर लगे अप्वाइंटमेंट लैटर बरामद किए हैं, इसके अलावा चंडीगढ़ में होटल लीज पर लेने सहित कई फ्लैट की भी खरीद-फरोख्त की भी बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है कि सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में कई और लोग भी शामिल है जिनका जल्द ही भंड़ाफोड़ किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App