नवरात्र के लिए सजने लगे देवियों के दरबार

शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में शरद नवरात्र की तैयारियां शुरू, विदेशी फूलों-रंग-बिरंगी लाइटस लगाने में जुटे दिल्ली के कारीगर

कांगड़ा –शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में शनिवार से शुरू हो रहे शरद नवरात्र को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारियां आरंभ हो गई। नवरात्र के दौरान मंदिर को सजाने के लिए दो ट्रक विदेशी फूल यहां पहंुच चुके हैं। मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग को फूलों व रंग-बिरंगी लाइट से सजाने के लिए दिल्ली से कारीगर भी यहां आते ही अपने कार्य में लग गए है। मंदिर के पुजारी पव राम प्रसाद ने बताया कि नवरात्र के दिनो में सारी सजावट माता के श्रद्धालु केके शर्मा द्वारा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि माता के गर्व गृह के साथ मंदिर परिसर को जहां पूरी तरह से सजाया जाएगा, वहीं नेहरू चौक के प्रवेश द्वार व तहसील चौक पर स्थित द्वार की भी पूरी सजावट की जाएगी, वहीं मंदिर मार्ग पर स्थित कैनोपी में भी कई जगह पर तोरण द्वार बनाए जाएंगे।