नवरात्र के साथ टूर्नामेंट का मजा

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ ने बनाई रणनीति, 29 से होगा आगाज

इंदौरा –प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ इंदौरा की महत्त्वपूर्ण बैठक सभा के प्रधान ओमप्रकाश कटोच की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभा द्वारा कई  महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए।  बैठक में शरद नवरात्र जिनका शुभारंभ 29  सितंबर को होगा बड़ी धूमधाम से मनाए जाएंगे। पहले नवरात्र से श्री दुर्गा सप्तशति का पाठ शुरू होगा तथा छह अक्तूबर अष्टमी के दिन हवन, कन्या पूजन होगा।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें मुख्य तौर पर वालीबाल, रस्साकशी जिसमें केवल एक ही गांव या पंचायत की टीम एक बार ही हिस्सा ले सकती है के अलावा विभिन्न प्रकार की दौड़ें भी करवाई जाएंगी। सभा के प्रेस सचिव सुरिंद्र शर्मा ने कहा कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए चलाई गई मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता की परीक्षा इस वर्ष नवंबर के तीसरे सप्ताह को करवाई जाएगी।  सभा द्वारा इसका धीरे-धीरे विस्तार किया जा रहा है।  बैठक में एक नए मीटिंग हाल के निर्माण बारे में प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान बनारसी लाल मेहता, कृष्ण गोपाल शर्मा,  उपप्रधान अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा,  कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल  भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरिंद्र शर्मा, सहायक पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच, सलाहकार कृष्ण मन्हास, ओंकार मनकोटिया, सतीश कटोच, सुरजीत सिंह,  प्रचार सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह संगठन सचिव युद्धवीर सिंह, नवीन उप्पल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App