नवरात्र मेले… पोलिथीन-डीजे- चिमटे बैन

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

ऊना में धारा 144 लागू, उपायुक्त संदीप कुमार ने दिए आदेश

ऊना –उत्तर भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में 29 सितंबर से सात अक्तूबर तक  मनाए जाने वाले असूज नवरात्र मेला के दौरान जिला ऊना में धारा 144 लागू रहेगी। यह आदेश जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जारी किए। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से सात अक्तूबर  तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत जिला ऊना में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्नेय अस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए मंदिर न्यास को छोड़कर अन्यों के लाउड स्पीकर इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से बैन रहेगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ब्रॉस बैंड, ड्रम, चिमटे इत्यादि वाद्य यंत्रों को लाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह वाद्य यंत्र पुलिस बैरियर पर ही जमा करवाने होंगे। साथ ही मेले के दौरान पोलिथीन का प्रयोग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से पोलिथीन सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री साथ न लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खुले में और सड़क किनारे लंगर लगाने की भी अनुमति नहीं होगी। इस दौरान डीजे सिस्टम, आतिशबाजी और रेहड़ी लगाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। संदीप कुमार ने माता चिंतपूर्णी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App