नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लांट में भीषण आग, 5 की मौत,8 घायल

By: Sep 3rd, 2019 11:25 am

ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन के प्लांट में आग (फोटो-ANI)नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन(ओएनजीसी) गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से 4 की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और लगभग 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है। भीषण आग के चलते 3 लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने प्लांट के 2 किमी तक के इलाके को खाली करा लिया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6.30 बजे नवी मुंबई स्थित ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई थी। चारों ओर धुआं और आग की लपटें फैलती देखकर लोग दहशत में आ गए। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। ओएनजीसी, द्रोणागिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल से फायर टेंडर बुलाए गए।उरण के विधायक मनोहर भोईर ने बताया कि ओएनजीसी प्लांट में आग सुबह 6.30 के आसपास लगी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। 

हजीरा प्लांट में डायवर्ट की गई गैस 
ओएनजीसी ने बयान जारी कर कहा, ‘आज सुबह उरण के ओएनजीसी प्लांट में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई। फायर फाइटिंग टीम ने सफलतापूर्वक आग बुझा दी है। ऑयल प्रोसेसिंग में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App