नशे के खात्मे में युवाआें की सहभागिता जरूरी

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर-उपमंडल में नशे के जड़ से खात्मे के लिए युवा वर्ग की सहभागिता बेहद अनिवार्य है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई नशा निवारण समिति में युवा पीढ़ी की संलिप्तता ही क्षेत्र से नशे को दूर भगा सकती है। रविवार को शहर के युवाओं के साथ आयोजित बैठक में थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश की बागडोर संभालेगी, जिसे नशे की बुरी आदत से बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी युवा वर्ग को देते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के लिए नशा एक अभिशाप बन चुका है। पहले चरस के नशे में युवा पीढ़ी धंसती जा रही थी, लेकिन अब चिट्टे की लत युवाओं के भविष्य को बिगाड़ रही है लिहाजा क्षेत्र के युवा पुलिस की मुहिम से जुड़कर अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ  शिकंजा कसने में सहायता प्रदान करें, तो जल्द ही जोगिंद्रनगर को नशामुक्त बनाया जा सकता है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने शहर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी की बढ़ती दिलचस्पी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में जहां कुछ युवा अपने भविष्य से खिलवाड़ करते हुए नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं, वहीं शहर के युवा धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कर जहां शहर के वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं, साथ में नशे की बुरी आदतों से भी बचने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में क्षेत्र की विभिन्न जगहों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी की सहभागिता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। इससे पहले गणेश सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अवैध नशे पर जोगिंद्रनगर पुलिस के द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों पर थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और अवैध नशे पर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियानों पर अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विशाल शर्मा, भास्कर गुप्ता, सचिन मरवाह, गौरव, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App