नहर में समाई कार, सवारों का कुछ पता नहीं

एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने मौके पर पहुंच तीन घंटे चलाया सर्च अभियान

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड के कुल्हाल शक्ति नहर में एक कार समा गई। कार किसकी है और उसमें कितने लोग सवार थे अभी यह पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने मौके पर तीन घंटे सर्च अभियान चलाया, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कार धर्मावाला की तरफ से आ रही थी। कुल्हाल के पास वाई प्वायंट पर कार ने विकासनगर की तरफ यू-टर्न लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि टर्न लेते हुए चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सीधी नहर मंे समा गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। तीन घंटे के सर्च आपरेशन तक भी कार व उसमें सवार का कोई पता नहीं चल पाया था। एसएसआई गिरिश नेगी ने बताया कि नहर में काफी पानी है। तीन घंटे तक सर्च आपरेशन चला, लेकिन कार और उसमें सवार का कोई पता नहीं चल पाया है। बुधवार को फिर से सर्च आपरेशन चलाया जाएगा।