नहीं सुधरे तो, डबल लगेगी पेनल्टी

शिमला –बागबानों से बिना लाइसेंस सेब खरीदने वालों आढ़तियों पर एपीएमसी कारवाई अमल में लानी शुरू कर दी है। एपीएमसी ने ऐसे सात आढ़तियों पर तीन प्रतिशत के हिसाब से पेनल्टी लगाई है। आगामी दिनों के दौरान भी  आढ़तियों ने नियमों का पालन नही किया, तो पेनल्टी छह फीसदी  के हिसाब से वसूली  जाएगी। एपीएमसी ने आढ़तियों द्वारा लाइसेंस न बनाने पर सात आढतियोंे के सेब से लदे ट्रक रोक कर तीन फीसदी के हिसाब से जुर्माना वसूला है।  एपीएमसी के चैयरमैन  नरेश शर्मा ने कहा कि सात आढ़तियों से तीन प्रतिशत के हिसाब से पेनल्टी वसूली गई है। एपीएमसी शिमला किन्नौैर ने जिला में औचक निरीक्षण कर आढ़तियों का रिकार्ड खंगाला था। इस दौरान करीब 15 आढ़ती ऐसे पाए गए थे, जो बिना लाइसेंस के बागबानों से सेब की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। इन आढ़तियों पर लगाम कसने के लिए अब चैक पोस्ट पर इन आढ़तियों के वाहन रोक कर पेनल्टी लगाई जा रही है।

भुगतान न  होने पर तुरंत करें शिकायत

एपीएमसी के चैयर मैन नरेश शर्मा ने बागवानों से आग्रह किया है कि जिन बागवानों को आढ़तियों द्वारा निधार्रित समय पर फसल की पेमेट का भुगतान नहीं किया जाता  है, तो वह  इसकी शिकायत तुरंत एपीएमसी को करें, ताकि भुगतान न करने वाले आढ़तियों पर कारवाई की जा सकें।