नादौन केवी के पास कूड़े का डंप

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

नादौन –केंद्रीय विद्यालय नादौन के प्राइमरी विंग के पास नगर पंचायत नादौन द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने के लिए बनाए गए डंप के कारण यहां के विद्यार्थियों तथा स्कूल स्टाफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।  स्कूल के पास पड़ी इस गंदगी के कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजन भी काफी परेशान हैं और इस विद्यालय के लिए स्वीकृत नए भवन निर्माण कार्य अतिशीघ्र करने की मांग काफी लंबे समय से सरकार से कर रहे हैं, परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। यहां कूड़े पर मुंह मारने वाले पशु भी विद्यार्थियों के लिए जान का खतरा बन रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल भवन का निर्माण नादौन से हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी मंडी नादौन के सामने अतिशीघ्र करने की मांग सरकार के पास उठाई है। लोगों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि गत फरवरी माह में केंद्रीय मंत्री एवं तत्कालिक सांसद अनुराग ठाकुर ने सब्जी मंडी के सामने भूमि अलॉट करवाकर आगामी दो वर्ष में स्कूल भवन का निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया है, परंतु इस भूमि पर विद्युत लाइनों को हटाने के लिए धन का प्रावधान अभी तक न होने से पीडब्ल्यूडी विभाग काम शुरू करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है। उनकी मांग है कि सरकार इस समस्या का हल करें तथा स्कूल भवन के निर्माण को शीघ्र करवा कर कंेद्रीय विद्यालय प्राइमरी के बच्चों को गंदगी के पास पढ़ाई करने की मजबूरी से छुड़ाएं। एसडीम नादौन दिले राम धीमान ने कहा कि समस्या सरकार के ध्यान में लाई गई है और शीघ्र ही समस्या का हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से केंद्रीय विद्यालय के पास उचित साफ-सफाई रखने के आदेश दे दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App