नादौन में दो कमरों का मकान ध्वस्त

नादौन –शहर के वार्ड पांच में गुरुवार दोपहर को दो कमरों का स्लेटपोश मकान ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय बच्चे स्कूल में थे तथा बाकी लोग भी बाहर ही थे। इस घटना में घर के अंदर रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के मालिक चमन लाल ने बताया कि इस घर में उनका बड़ा बेटा परिवार सहित रहता है। घटना के समय उनका बेटा व बहू उपचार के लिए टांडा गए थे। इस कारण वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि घर में रखा टेलीविजन, बेड व बरतन सहित अन्य घरेलू वस्तुएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। चमन लाल ने बताया कि घटना के समय वह अपने घर के पास पत्नी सहित खड़े थे कि अचानक ही जोर से आवाज हुई। जब वह मौका पर पहुंचे, तो उनके घर का काफी भाग धड़ाम से नीचे आ गिरा। उन्होंने बताया कि उनके घर के आसपास घनी आबादी है, परंतु गनीमत यह रही कि अन्य कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस संबंध में नायब तहसीलदार मनोहर लाल नें बताया कि हलका पटवारी को निर्देश दिए गए हैं कि नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र रिपोर्ट भेजें।