नादौन में 123 ड्राइवरों के चालान

By: Sep 19th, 2019 12:30 am

ब्यास पुल के पास ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने नाका लगा कर सिखाया सबक

नादौन -यातायात पुलिस ने नादौन ब्यास पुल के निकट बुधवार को दिन भर एक बड़ा नाका लगाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट माननीय विशाल बमनोत्रा की देखरेख में यातायात प्रभारी पाल सिंह चंदेल तथा नरेश कुमार की अगवाई में भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल ने करीब 123 वाहनों के चालान किए, जिनमें सीट बैल्ट, ओवरलोडिंग, बिना हेल्मेट सहित अन्य नियमों की अवहेलना पर यह कार्रवाई की गई। बुधवार सुबह के समय ही पुलिस ने जिला कांगड़ा तथा हमीरपुर को जोड़ने वाले पुल पर नाकाबंदी कर दी थी और यह कार्रवाई देर शाम तक चली। इस दौरान कई निजी बसों व स्कूल बसों पर भी नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई। पुलिस कर्मियों ने यहां से गुजरने वाले हर वाहन का गहन निरीक्षण किया। कार्रवाई को देख कई वाहन चालक नादौन तथा उपमंडल के साथ लगते भड़ोली गांव में ही छिपने को मजबूर हो गए। कई वाहन चालकों ने तो पुल पार न करने में ही भलाई समझी।  वाहन चालकों में इतना डर था कि कई वाहन चालकों ने तो लंबा चक्कर काट कर कलोहा व कालेश्वर होकर देहरा की ओर से होकर कांगड़ा की ओर पहुंचने के लिए रास्ता पकड़ लिया। हालांकि प्रदेश में अभी नए नियमों को लागू नहीं किया गया है, परंतु फिर भी वाहन चालकों पर इन नियमों का डर साफ देखने को मिला। ज्वालामुखी की ओर जाने वाले लोगों को दिन भर नाके के हटने का इंतजार रहा। ऐसे कई लोगों ने अपने वाहन स्थानीय बस अड्डा के निकट खरीड़ी मैदान में ही लगा दिए। नाके के दौरान कई वाहन चालकों ने अपनी गलती छिपाने के लिए कई अजीबो गरीब तर्क दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन महेंद्र परमार ने बताया कि समय समय पर पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई अमल में लाई जाती है। उन्होंने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App