नारनौंद में भाजपा का अभिनंदन समारोह

By: Sep 16th, 2019 12:02 am

पंचकूला। हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में ईमानदारी से नौकरी देने की संस्कृति की शुरुआत हुई है। अब नौकरी के लिए प्रदेशवासियों को नेताओं के पीछे घूमने, अपनी जमीन बेचने या गिरवी रखने अथवा दलालों के चक्रव्यूह में फंसने की जरूरत नहीं है। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह बात नारनौंद विधानसभा के गांव मसूदपुर में आयोजित एक अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही।  कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले कई दशकों से पूरा हरियाणा यह सोच रहा था कि क्या कभी वह समय भी आएगा जब गांव, किसान, मजदूर वर्ग के बच्चे भी अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर बड़े अधिकारी नियुक्त हो सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App