नालागढ़ कालेज में लगाओ कूड़ेदान

By: Sep 8th, 2019 12:20 am

यहां-वहां पसरी गंदगी को लेकर एबीवीपी ने प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन, बास्केटबाल कोर्ट से पानी की निकासी का मांगा प्रावधान

नालागढ़ -नालागढ़ कालेज में पसरी गंदगी से निजात दिलाने और बास्केटबॉल कोर्ट से पानी की निकासी का उचित प्रावधान करने की एबीवीपी नालागढ़ इकाई ने पूरजोर मांग उठाई है। एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कालेज परिसर में फैले हुए कूड़े-कर्कट, शौचालयों की गंदगी से हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग करते हुए बास्केटबाल कोर्ट में बरसात के पानी के खड़ा होने से पेश आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर एबीवीपी के मीडिया प्रमुख गुरविंदर सिंह, अध्यक्ष सुभान खान, उपाध्यक्ष गगन सैणी, सचिव नैंसी अटल, सहसचिव शशि ठाकुर, सतनाम, केशव, भावना अटल, अशंु, सतनाम व विशाल आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रमुख गुरविंदर सिंह व अध्यक्ष सुभान खान ने बताया कि कालेज परिसर में फैले कूड़े कचरे और शौचालयों से फैल रही दुर्गंध से विद्यार्थी बहुत परेशान होकर रह गए हैं, जिससे कक्षाओं में बैठना मुश्किल भरा हो गया है। उन्होंने कालेज प्रशासन से मांग उठाते हुए कहा कि जगह-जगह कूड़ेदानों का प्रावधान होना चाहिए, ताकि कूड़ा-कचरा इसमें जमा हो सके। उन्होंने कहा कि कालेज में बास्केटबाल मैदान में बारिश के कारण समस्या पैदा हो गई है, क्योंकि यहां पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण यहां पानी भर गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बास्केटबाल मैदान से बारिश के पानी की निकासी का सही ढंग से प्रावधान होना चाहिए, ताकि यह मैदान सूखा रह सके। उन्होंने प्राचार्य से मांग की है कि छात्र हित की इन समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करें। कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने कहा कि एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का निवारण हो चुका है और जो थोड़ी बहुत समस्याएं है, उन्हें भी जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App