नालागढ़ में जिंदा जला दुकानदार

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

जोंघों में दर्दनाक हादसा, कपड़े की दुकान में बेकाबू लपटों ने ली बुजुर्ग की जान

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत जोंघों गांव में कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग में दुकान मालिक की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त पेश आया, जब 70 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार अपनी दुकान में आराम कर रहा था। इसी बीच अचानक लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया । इसी दौरान आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग की झुलसकर मौत हो गई। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नालागढ़ भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जोघों में सोमवार को एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दिन में करीब 12 बजे प्रताप सिंह की दुकान से धुआं उठता देखा तो तुरंत दुकान की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने में जुट गए। इसी बीच ग्रामीणों ने दमकल केंद्र नालागढ़ को इस घटना की सूचना दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानदार की मौत हो गई थी। वहीं, लाखों के कपड़े सहित अन्य सामान भी स्वाह हो गया। जोंघों चौकी पुलिस भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस को दुकान के भीतर से पेट्रोल व डीजल भी बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी गांव नंगल कुहल तहसील नालागढ़ के तौर पर हुई है। प्रताप सिंह की यह अपनी ही दुकान थी। क्षेत्र में आगजनी की इस दर्दनाक घटना के बाद से मातम का माहौल है, स्थानीय विधायक लखविंद्र राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App