नाहन डाइट में छात्रों को बांटे स्किल प्रमाण पत्र

नाहन –जिला सिरमौर के नाहन स्थित डाइट में एनएसक्यूएफ के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को शुक्रवार को स्किल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दो दिवसीय कार्यशाला के उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के 82 वोकेशनल स्कूलों के प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस कार्यशाला के द्वारा एनएसक्यूएफ की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से सत्र 2017-18 में वोकेशनल एजुकेशन के तहत उत्तीर्ण हुए छात्रों को संबंधित सेक्टर के स्किल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शेष सत्रों के प्रमाण पत्र भी शीघ्र वितरित किए जाएंगे। जिला समन्वयक कुसुम राणा ने बताया कि वर्ष 2017-18 के स्किल प्रमाण पत्रों में जमा दो कक्षा के ऑटो सेक्टर के 76, कृषि के 10, हेल्थ केयर के 90, सिक्योरिटी के 41, आईटीईएस के 45, रिटेल के 11 व टुरिज्म के 25 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के ऑटो सेक्टर में 200, कृषि में 204, आईटीईएस में 425, रिटेल में 166, सिक्योरिटी में 413, टुरिज्म में 246, मीडिया में 29, टेलिकॉम में 148, हेल्थ केयर में 563 तथा फिजिकल एजुकेशन में 29 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।