नाहन में कम्प्यूटर एप्लीकेशन योजना के तहत काउंसलिंग

नाहन । जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय नाहन में कम्प्यूटर एप्लीकेशन योजना के तहत काउंसलिंग की गई। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों युवाओं ने काउंसलिंग में भाग लिया। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि एससी/एसटी, ओबीसी एवं अन्य श्रेणी के युवाओं को पीजीडीसीए व डीसीए कोर्स करवाया जाना है। इसके चलते यह काउंसलिंग रखी गई है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का स्कूल के लिए चयनित किया जाएगा उन्हें विभाग की ओर से एक हजार की मासिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें छह माह के लिए सरकारी कार्यालय में काम सीखने के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान उन्हें 1500 रुपए मासिक वजीफा भी दिया जाएगा। विवेक अरोड़ा ने बताया कि कम्प्यूटर एप्लीकेशन योजना के तहत दिव्यांग और विधवा श्रेणी के युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो और वार्षिक आय दो लाख से कम हो अभी इस कोर्स का लाभ उठा सकते हैं।