निजी स्कूल बसों की जांच कल

बिलासपुर में डीएवी स्कूल में आरटीओ करंेगे बसों की इंस्पेक्शन

बिलासपुर –सदर बिलासपुर के सभी निजी स्कूल बसों की इंसपेक्शन गुरुवार को चंगर सेक्टर स्थित डीएवी स्कूल में होगी। आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर ने बताया कि 19 सितंबर को विभाग की टीम यहां सभी निजी स्कूलों की बसों इंसपेक्शन कर उनमें लगे उपकरणों की जांच करेगी। इस जांच में ड्राइवर का लाइसेंस, बस के डाक्यूमेंट्स, बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि की इंसपेक्शन की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी निजी स्कूल अपने-अपने स्कूलों की बसों को सुबह दस बजे तक डीएवी स्कूल परिसर में भेजना सुनिश्चत करें। आरटी एसके पराशर ने बताया कि इस अवसर पर सभी निजी स्कूलों के मुखियों व प्रधानाचार्यों को भी बुलाया है। इनके साथ रोड सेफ्टी को लेकर एक बैठक की जाएगी। इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े मुददों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी की दृष्टि से मॉडल के रूप में तैयार करने के उद्देश्य से गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वाहन चालक हेल्ेमेट एवं सीट बैल्ट का प्रयोग करें। इसके लिए बिलासपुर में एक वातावरण तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरे जिला में पूर्ण करने के लिए जहां एक और जागरूकता कार्यक्रम बड़े स्तर पर संचालित करना होगा। वहीं, दूसरी ओर बहुत ही दृढ़ता के साथ प्रवर्तन का कार्य करते हुए सभी वाहन चालकों को एक संदेश देना होगा, ताकि सभी टू व्हीलर्स चलाने वाले वाहन चालक शत-प्रतिशत रूप से हेल्मेट का प्रयोग करेंगे और इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी हेल्मेट का प्रयोग एवं सीट बैल्ट लगाए जाने के संबंध में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए घर-घर में इसका संदेश दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेल्मेट लगाना एवं सीट बैल्ट बांधना चालक के जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।