निरंकारी समागम से पहले रोपी हरियाली

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

बरोटीवाला में पौधारोपण, विभिन्न प्रजातियों के 40 पौधे रोपकर ली संरक्षण की जिम्मेदारी

बीबीएन-निरंकारी मिशन द्वारा बरोटीवाला ब्रांच में निरंकारी समागम से पहले पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरोटीवाला ब्रांच की मुखी शीला अरोड़ा ने अमरूद का पौधा लगाकर किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निरंकारी भवन परिसर व इसके आसपास के क्षेत्र में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए और पौधों के सरंक्षण की शपथ भी ली गई। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रजातियों के 40 से अधिक पौधे लगाए, जिनमें नीम, पीपल, बिल, अमरूद, बेहड़ा व अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इसके अलावा सभी स्वंयसेवियों ने परिसर व इसके आसपास सफाई भी की। ब्रांच की मुखी शीला अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सूथरा रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छ वातावरण के कारण ही हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं। उन्होेंने कहा हमें साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना पडे़गा क्योंकि देश को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने भी इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए स्वच्छता अभियान में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पौधारोपण व स्वच्छता अभियान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना-अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. अनवर, विपन निरंकारी, विजय कुमार, राजकुमार, गुरनाम सिंह, हरनेक, योगराज, नवीन, बृजमोहन, गुरबचन, बिमला, रजनी, उमेश, सुनीता, अंकुर, शोभा सिंह, जोगिंद्र, आनंद शर्मा, जसविंद्र, सुषमा, विश्वास, मिनाक्षी, अनु व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App