नूरपुर में दम दिखाने आज रवाना होगी जूडो टीम

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

ऊना-एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतिस्पर्धा के लिए चार छात्राओं की टीम राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के लिए 23 सितंबर को रवाना होगी। महाविद्यालय प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने खिलाडि़यों को संबोंधित करते हुए कहा कि जूडो एक आधुनिक जापानी मार्शल आर्ट है और इसके लिए निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है।  उन्होंने डा. आशा खरे, ब्लैक बेल्ट से सम्मानित  का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर ख्याति हासिल की है और ब्लैक बेल्ट विजेता रही। उसी तरह पूर्ण लगन और मेहनत व ढृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा में पल्लवी देवी पुत्री कृष्ण कुमार, प्रियंका देवी पुत्री राकेश कुमार, रीतू  वाला पुत्री पवन कुमार तथा काजल पुत्री पवन कुमार भाग ले रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App