नूरपुर में वूमन जूडो चैंपियनशिप शुरू

By: Sep 24th, 2019 12:29 am

एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने किया शुभारंभ, 20 कालेजों की 87 खिलाड़ी रिंग में

नूरपुर –राजकीय आर्य कालेज नूरपुर में सोमवार को दो दिवसीय एचपीयू इंटर कालेज जूडो चैंपियनशिप वूमन शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने किया । इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वलित कर व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गीत से हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि इस दो दिवसीय चैंपियनशिप के लिए पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग है और खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है, साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर राजकीय आर्य कालेज नूरपुर की प्रिंसीपल डा. अरुणा शर्मा ने कहा कि खेल के माध्यम से मानसिक व शारीरिक विकास होता है।  इस अवसर पर मुख्यातिथि डा.सुरिंद्र ठाकुर ने सभी टीमों से परिचय किया और जूडो चैंपियनशिप में पहला मुकाबला गवर्नमेंट कालेज नगरोटा बगवां व गवर्नमेंट कालेज ऊना के बीच शुरू करवा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसीपल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय जूडो चैंपियनशिप में प्रदेश के 20 कालेजों के 87 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर डा. अश्वनी अवस्थी देहरी ऑब्जर्वर, उत्तम डोड डायरेक्टर इंद्रा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स शिमला व रैफरी संजीव बनयाल, संजय कुमार, पंकज शर्मा, वीरेंद्र  डोलटा, हैप्पी नेगी व राजकीय महाविद्यालय देहरी, इंदौरा,  जवाली के प्रिंसीपल व राजकीय आर्य कालेज का स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये कालेज दिखाएंगे दम

राजकीय आर्य कालेज नूरपुर,  देहरी कालेज,  इंदौरा, धर्मशाला, हमीरपुर, कोटशेरा शिमला, कुल्लू, नगरोटा बगवां, नालागढ़, पालमपुर,संजौली, सरस्वतीनगर हाटकोटी, रोहडू, आरकेएमवी शिमला, एचपीयू शिमला, सुजानपुर, सुंदरनगर, सोलन, हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय ऊना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App