नेशनल में चमके हिमाचली होनहार

By: Sep 29th, 2019 12:06 am

धर्मशाला – अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचली बेटी प्रीति ठाकुर ने फ्री स्टाइल 50 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रीति ठाकुर बिलासपुर के पंजगाई के समीपवर्ती गांव से संबंध रखती हैं। शनिवार को फाइनल में हिमाचली खिलाड़ी प्रीति हरियाणा की ज्योति से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा बिलासपुर के ही वाघा के सुनील कुमार ने पुरुष फ्री स्टाइल 70 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। नेशनल स्पर्धा में हिमाचल की चार अन्य महिला खिलाड़ी सेमीफाइल में पहुंच गई हैं, जिसमें सोनिका 53 किग्रा, तनु 59 किग्रा, प्रीति 65 किग्रा और राधा 68 किग्रा भार वर्ग में शामिल हैं। बता दें कि प्रतियोगिता महाराष्ट्र के शिरडी में करवाई जा रही है। अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में पुरुषों के फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। चैंपियनशिप में 28 राज्यों के करीब 500 पुरुष और 300 महिला पहलवान दस भार वर्गों में पहलवान पदक के लिए चुनौती दे रहे हैं। नेशनल चैंपियनशिप के बाद अब हंगरी के बुडापेस्ट में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन प्रस्तावित है। अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले पहलवानों को सीधे विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। अभी तक हिमाचल से कोई भी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप के लिए पात्र नहीं हुआ है। हिमाचल की टीम परशुराम अवार्डी जगदीश राव और अंतरराष्ट्रीय कोच विवेक ठाकुर के मार्गदर्शन में कामयाबी हासिल कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App