नेशनल रिले रेस इवेंट में भाग लेगी गुरु नानक मिशन की टीम

By: Sep 11th, 2019 12:30 am

पांवटा साहिब -सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की रिले रेस की टीम नेशनल स्तर के लिए चयनित हुई है। इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के निदेशक बीएस सैणी और प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी ने खुशी व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी है। इसके अलावा स्कूल के छात्र-छात्राओं खिलाडि़यों ने अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके बूते स्कूल के 18 छात्र-छात्रा खिलाडि़यों का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है। जानकारी के मुताबिक एमएचडी पब्लिक स्कूल ओधान में आयोजित हुई नार्थ लेवल की सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाडि़यों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में स्कूल की रिले दौड़ की टीम विजयी रही, जिस कारण उनका चयन नेशनल स्तर के लिए हुआ है। प्रधानाचार्या ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई छात्र-छात्राओं की अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्कूल के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन के बूते छात्र वर्ग मंे स्कूल की फुटबाल टीम के चार, बास्केटबॉल टीम के पांच और एथेलेटिक्स के दो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इसी प्रकार छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की बास्केटबॉल में पांच तथा एथेलेटिक्स में दो छात्रा खिलाडि़यों का स्टेट के लिए सिलेक्शन हुआ है। विद्यालय की धाविका सतविंद्र कौर सर्वश्रेष्ठ धाविका घोषित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App