नॉर्मल फीवर, एबनॉर्मल डर

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

सामान्य बुखार से डरे मरीज़ भी पहुंच रहे अस्पताल

शिमला –सामान्य बुखार से भी मरीज इतने डर गए हैं कि वे अस्पताल दौड़ रहे हैं, जिसमंे प्रतिदिन 100 मरीज़ शिमला के अस्पतालांे मंे इलाज करवाने आ रहे हैं। इसमंे सबसे ज्यादा मरीज़ आईजीएमसी आ रहे हैं। बुखार प्रभावित मरीज़ांे मंे शिमला के ऊपरी क्षेत्रांंे से इलाज करवाने ज्यादा आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक 107 मामले शिमला से स्क्रब टायफस पॉजिटिव आ गए हैं। वहीं, सामान्य बुखार के मामले भी शिमला से ही ज्यादा आ रहे हैं। शुक्रवार को दो अन्य मामले फिर पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश मंे अब तक स्क्रब टायफस के कुल 801 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 240 मामले जिला बिलासपुर, 96 कांगड़ा, 159 हमीरपुर, 77 मंडी, 107 शिमला, 57 सोलन, 9 चंबा, 34 कुल्लू, 1 किन्नौर तथा 1 मामला सिरमौर में दर्ज किया गया है। अब मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि डाक्टर्ज का यह कहना है कि मरीज़ यदि समय रहते अस्पताल आते हैं जो उनक ी जान को बचाया जा सकता है। लिहाज़ा जनता को भी सतर्क रहना चाहिए, जिसमंे शिमला मंे मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि घरों के आस-पास खरपतवार इत्यादि न उगने दें व शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सकांे का कहना है कि  तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक जा सकता है, सिर व जोड़ों में दर्द व कंपकंपी के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना आदि स्क्रब टायफस के लक्षण हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App