नोरबू पांस ही बनाए जाएं ब्लॉक अध्यक्ष

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

केलांग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर पीसीसी को भेजा प्रस्ताव

कुल्लू –जिला मुख्यालय केलांग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने की। जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि बैठक में पीसीसी को भेजे जाने वाले ब्लॉक अध्यक्षों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि केलांग ब्लॉक से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नोरबू पांस को ही इसी पद पर उनके बहेतर कार्यकाल को देखते हुए निरंतर रखने की सहमति प्रस्ताव पास कर पीसीसी को भेज दिया है। इसी प्रकार केलांग ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद के लिए घोशाल के पंचायत समिति सदस्य मेघ सिंह पुजारा और खोखसर से अमर सिंह के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला हुआ है। जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने केलांग ब्लॉक  कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कमेटी की ओर से शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि पीसीसी जल्द की लाहुल-स्पीति के तीनों ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करेगी। बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पार्टी के भीतर गुटबाजी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी और सभी नेताओं को भी सिर्फ पार्टी और संगठन हित मंे काम करना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने पांच अक्तूबर को डीसीसी की बैठक केलांग में तय की है। जिसमें स्पीति ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी उपस्थित होना होगा। इस बैठक में पूर्व पीसीसी सदस्य नोरबू बोध, पामा राम, महिला अध्यक्ष शशिकिरण, डीसीसी उपाध्यक्ष सुभाष, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नोर्बुथोलकपा, सोनम राम, यूथ अध्यक्ष दोरजे लार्जे, किसान सैल अध्यक्ष अशोक हंस, डीसीसी सचिव स्फेल, सोनम, सुरेंद्र, बलवीर, दोरजे समेत पार्टी के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App